एसडीएम ज्योति सिंह कौच ने ओवरलोड तीन ट्रैकों को पकड़कर किया सीज

Feb 28, 2025 - 08:07
 0  290
एसडीएम ज्योति सिंह कौच ने ओवरलोड तीन ट्रैकों को पकड़कर किया सीज

 के के श्रीवास्तव व्यूरो जालौन 

एट जालौन  जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन मै आज उप जिला अधिकारी ज्योति सिंह ने कौच पिंडारी मोड़ केपास हाईवे (एन एच 27 ) पर ओवरलोडिंग ट्रैकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया जहां पर ओवरलोड बालू से भरे 03 ट्रैकों को को पकड़ लिया है और ट्रको को सीज कर दिया गया है और खनन निरीक्षक को आवश्यक कार्य वाही के लिए निर्देशित किया गया और एसडीएम ने उक्त ट्रको के विरुद्ध खनन अधिकारी एवं ए आर टी ओ को कार्य वाही हेतु कहा गया है एसडीएम की इस कार्यवाही से ट्रांसपोर्टरो मैं हडकंम्प मच गया गया और उम्मीद की जा रही है कि इस कार्य वाही से अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पर लगाम लगेगी उप जिला अधिकारी की यह बड़ी कार्यवाही से लोगों में विश्वास जागा कि अब ओवरलोडिंग नहीं होंगी और सड़के एवं यातायात सुरक्षित रहेगा इस मौके पर उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह कौच एवं खनन निरीक्षक कुलदीप वह उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह सहित संबंधित मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow