जिला कारागार का डीएम और एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Feb 28, 2025 - 08:05
 0  60
जिला कारागार का डीएम और एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

 के के श्रीवास्तव जिला संवाददाता जालौन 

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कारागार अस्पताल में भर्ती कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष सहित जेल के अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही, जेल परिसर में साफ-सफाई बेहतर मिली और कैदियों के नियमित मेडिकल चेकअप कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कारागार परिसर में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री प्रवेश न कर सके। इसके लिए रोस्टर बनाकर नियमित जांच-पड़ताल करने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बंदियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुधारात्मक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुधारात्मक गतिविधियों से कैदियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है, जिससे वे भविष्य में समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow