आटा में विकास कार्यों में की गई धांधली की जांच करेगी टीम

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन ग्राम पंचायत आटा के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्रधान व सचिव पर विकास कार्य में धंधाली ली करने का आरोप लगाया गया था जिसकी जांच डीएम ने तीन सदस्यीय टीम को सौंपी है ए आर कोपरेटिव नलकूप के एक्सईएन खंड विकास अधिकारी कदौरा 25 को गांव में लगाए गए आरोपों की जांच शिकायकर्ताओं की मौजूदगी में करेंगे कदौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत आटा के ग्राम पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि ठेकेदार ने मिलकर बगैर समितियों के अनुमोदित केकिय विकास कार्य में पंचायत की धन दुरुपयोग किया आरोप है कि 6 माह से गांव में लगे हेडपंप पर कोई कार्य नहीं किया गया इसके बाद भी भुगतान हो गया वहीं गौशाला में अप्रैल माह में मवेशियों को छुट्टा छोड़ दिया गया था सदस्यों ने भी आरोप लगाएं थे कि सचिवालय मैं सिर्फ पेंटिग व पत्थर का काम किया गया जिसका लाखों रुपयें का भुगतान हुआ मामले की जांच के लिए डीएम ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया जिसमें एआर कोपरेटिव नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता तथा वीडीओ कदौरा को जांच दी गई है
What's Your Reaction?






