ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने मेडिकल स्टोरों में चैंकिंग अभियान चलाया

अमित गुप्ता
कालपी जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में गुरुवार को जिला औषधि निरीक्षक दिव्यानी दुवे की टीम के द्वारा कालपी के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां पाए जाने पर अधिकारियों ने हुये जरूरी निर्देश दिये ।
गुरुवार की दोपहर को मुन्ना फुल पावर चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड तथा टरननगंज बाजार स्थित मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। अभियान की खबर लगते ही अन्य मेडिकल स्टोरों के संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद करके रफू चक्कर हो गये ।टीम के द्वारा मेडिकल स्टोरो पर भंडारित कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख देखे गये। औषधि निरीक्षक द्वारा दवाइयों के खरीद बिक्री के अभिलेख की जांच कर के निर्देश दिये। संदिग्ध औषधियों के नमूने भरे। मेडिकल स्टोरों पर औषधियों के स्टाक का मिलान किया गया। जो सही पाया गया। मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स औषधीय एवं शेड्यूल वन की औषधियां संबंधी रजिस्टर तलब किया। मेडिकल स्टोरों में फ्रिज तथा सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था देखी।निरीक्षण क एक दौरान उन्होंने मेडिकल स्टरों को कंप्यूटर में अभिलेख निर्गत करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, नारकोटिक औषधीय को डॉक्टर के परचे पर देने एवं डॉक्टर की एक पर्चा की प्रति रखने हेतु निर्देशित किया गया।
फोटो - मेडिकल स्टोर की जांच करती ड्रग इंस्पेक्टर
What's Your Reaction?






