मानसिक बीमारी से ग्रस्त महिला ने फांसी लगाकर दी जान

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन नगर के एक मुहल्ला में घर को सूना पाकर कमरे में लगे पंखे से फांसी का फंदा डालकर झूल गई जिसके चलते मौत के आगोश में समा गई।
घटनाक्रम के अनुसार मुहल्ला हरीगंज कस्बा व थाना कालपी निवासी राम किशोर राठौर की 37 वर्षीय पत्नी रुक्मणी लम्बे समय से मानसिक बीमारी से ग्रस्त चल रही थी जिसका इलाज कानपुर के एक प्रा ईवेट अस्पताल से चल रहा था। जिसने दिनांक 27-02,2025 गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे जब उसका पति जो खोया मण्डी में मामूली गुटका आदि की ठिलिया लगाता है बाजार में था और उसकी मां उसे खाना देने गई थी ।पांच वर्षीय पुत्र स्कूल गया था तीन वर्षीय बेटी को उसकी दादी साथ लेकर गई थी। घर में रुक्मणी अकेली थी। तभी अज्ञात कारणों के चलते कमरे के अन्दर पंखे में साडी की रस्सी से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर पति व सास घर आये और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पूछताछ कर शव को फंदे से उतारकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
What's Your Reaction?






