महिला संगठन प्रमुख ने किया रक्त दान

Mar 1, 2025 - 18:13
 0  93
महिला संगठन प्रमुख ने किया रक्त दान

अमित गुप्ता 

उरई (जालौन) यदि शरीर अत्यधिक मात्रा में रक्त खो देता है तो लोगों को घातक बीमारियां हो सकती हैं और यहां तक उसकी म्रत्यु भी हो सकती है। इस प्रकार हम देखते हैं कि रक्त दान वास्तव में जीवन रक्षक है। जो लोगों की मदद भी करता है। यह मानवता का प्रतीक भी है जो जाति धर्म पंथ और बहुत कुछ के बावजूद लोगों को एकजुट कलता है । उक्त बात ग्रीन महिला.एकता समाज सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने रक्त दान करने के बाद हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ग्रामीण सुबह के ब्यूरो चीफ सोनू महाराज से एक मुलाकात में कही।

सुमन गोस्वामी 28 फरवरी को अपने संगठन की महिला सदस्यों के साथ रक्त दान करने पहुंची और कहा कि रक्त वह तरल पदार्थ है जो हमारे शरीर में विभिन्न कार्यों को करने के लिए घूमता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति का रक्त बहुत ज्यादा बह जाता है और उसे किसी बाहरी श्रोत से रक्त की जरुरत होती है ऐसी स्थितियों में रक्त दान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह सबसे नेक काम है जो आप बीमार लोगों की मदद के लिए कर सकते हैं। रक्त दान की यह प्रक्रिया जिसमें एक व्यक्ति से रक्त दान लिया जाता है और दूसरे व्यक्ति को चढ़ाया जाता है। रक्त बैंक आमतौर पर यह संग्र। प्रक्रिया और इसके बाद कई प्रक्रिया ओं में लगा रहते है। सुमन गोस्वामी ने अपील की आप सभी रक्त दान करें इससे बड़ा कोई पुण्य कर्म नहीं है।

रक्त दान के लाभों के संबंध में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ग्रामीण सुबह के ब्यूरो चीफ सोनू महाराज ने उक्त अवसर पर उपस्थित ग्रीन महिला संगठन की सदस्यों को रक्त दान के लाभ के संबंध में बताया कि रक्त दान करने से कई फायदे हैं सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि आप एक जीवन बचा रहे हैं दान किए गए रक्त का तीन बार उपयोग किया जा सकता है क्योंकि इसे विभिन्न घटकों में विभाजित किया जाता है जो बहुत उपयोगी होते हैं।यह मनुष्य की खराब स्वास्थ्य स्थित को पुनर्जीवित करता है । मानव शरीर दान के कुछ घंटों के भीतर रक्त को फिर से बनाने में सक्षम होता है। डाक्टर हर तीन महिनों में रक्त दान करने की सलाह देते हैं।क्योंकि यह आपके शरीर में बेकार रक्त को बाहर निकालने मे मदद करता है और ताजा रक्त बनता है।और आपको स्वास्थ्य रखता है सभी को रक्त दान करना चाहिए। 

सोमेन्द्र सिंह की पुण्य तिथि पर आयोजित रक्त दान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि सोमेन्द्र सिंह रेखा सोनकिया संध्या चौहान सहित संगठन की आधा सैकड़ा सदस्य उपस्थित रहे।एकता समाज सेवा उत्तर प्रदेश की जिलाध्यक्ष पूनम गोस्वामी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow