ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास समन्वय समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष पवन तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाहक अध्यक्ष रामबिहारी वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन तिवारी, मंत्री नौशाद अली ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट कर बताया कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर नहीं किया जाता है तो आगामी 7 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में संगठन धरना प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होगा।ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को छह सूत्रीय ज्ञापन भेंटकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं को हल किये जाने की मांग उठाई है अन्यथा की स्थिति में 7 मार्च को धरना प्रर्दशन करने की चेतावनी भी प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से दी है।
What's Your Reaction?






