समाज का रखा हुआ रुपया हड़पने का लगाया आरोप

Mar 3, 2025 - 17:36
 0  328
समाज का रखा हुआ रुपया हड़पने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) पांचाल विश्वकर्मा नव युबक कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार की अगुआई में दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 3 मार्च 2025 को समय करीब 8.30 बजे सुबह की है जब मैं अपनी समिति के मंत्री नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र कडोरे लाल निवासी मुहल्ला जबाहर नगर व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पुत्र नाथूराम निवासी मुहल्ला गांधी नगर व राम कुमार पुत्र दुर्गा चरण मुहल्ला गांधी नगर व गोविन्ददास पुत्र गेंदालाल निवासी मुहल्ला गोखले नगर व सुरेंद्र पुत्र मुन्नालाल मुहल्ला गोखले नगर व महबूब पुत्र गेंदालाल व रामराजा पुत्र भगवानदास निवासी मुहल्ला तिलक नगर व मनोज कुमार पुत्र श्याम सुंदर नईबस्ती व चन्द्र प्रकाश पुत्र बाबूलाल व लल्लू राम पुत्र सुखराम नईबस्ती धर्मेन्द्र पुत्र राम प्रसाद निवासी गोखले नगर व राजू पुत्र जंगली नईबस्ती व देवेंद्र पुत्र रामसिया नया पटेल नगर आदि के साथ पांचाल विश्वकर्मा समिति कल्याण समिति के अध्यक्ष ग्याप्रसाद पांचाल पुत्र राम रतन निवासी मुहल्ला सुभाष नगर के पास समाज के करीब चार बर्ष से रखे हुए 3 लाख नब्बे हजार रुपये लेने गए थे वहां समाज के मंत्री मूलचन्द्र पांचाल पुत्र श्याम लाल बाबा निवासी व्रजेश्वरी कालौनी व कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांचाल पुत्र राम सहाय निवासी मुहल्ला जबाहर नगर रेलवे स्टेशन के पास भी पहले से मौजूद थे जिससे हम लोगों ने कहा कि आप लोगों ने पंचायत में किये वायदे के मुताबिक रुपये दो क्योंकि समाज को विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण के लिए हुलका देवी अपार्टमेंट में एक हजार वर्ग फीट जगह मिली है उसमें भगवान विश्वकर्मा मन्दिर का निर्माण होना है जिसकी आप लोगों को भली भांति जानकारी है इतना कहते ही उक्त तीनों लोग कहने लगे कि हम लोग षणयंत्र के तहत हड़प लेंगे मेरे व समाज के लोगों ने विरोध किया तो उक्त तीनों लोग गाली गलौच करते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की करते हुए मेरे साथ गए लोगों को भगा दिया और एलानिया धमकी दी कि आइंदा रुपये मांगने आये या मन्दिर निर्माण की कोई बात की तो परिणाम अच्छा नहीं होगा हम लोग रुपया नहीं देंगे इसके के लिए हम लोगों को कुछ भी करना पड़े सजातियों ने उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 3 लाख 90 हजार रुपये दिलवाया जाए ताकि समाज निर्माण कार्य शुरू करा सके इस दौरान राम शरण राकेश राजेन्द्र प्रेम किशोर रामू संदीप भवानी अंजनी कुमार राघवेंद्र सहित तमाम सजातीय बन्धु मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow