विधायक ने बुंदेली भाषा में सूर्य मंदिर के विकास की मांग उठाई

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विधानसभा में बुंदेली भाषा के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बुंदेलखंड क्षेत्र एवं कालपी के धार्मिक महत्व के सूर्य मंदिर को विकसित करने की मांग उठाई है।
सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विधानसभा अध्यक्ष ने पूरा ध्यान बुंदेली भाषा में दिया। विधायक ने कहा कि ऋषि, मुनियों की तपोभूमि चित्रकूट, महोबा, कालपी कालिंजर आदि को पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिए विकसित किया जाए। उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे आदि क्रांतिकारियों के नाम को लेकर कहा कि बुंदेलखंड का इतिहास शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है। सरकार से लिंक एक्सप्रेस व बुंदेलखंड एक्सप्रेस तथा यमुना नदी के किनारे 25 करोड़ की लागत से रिटर्निंग बॉल के निर्माण कराने की प्रशंसा की। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा बुंदेली भाषा को अनुसूची में शामिल करने के लिए जमकर सराहना की।
What's Your Reaction?






