समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने के दिए निर्देश

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) मंगलवार को तहसील कार्यालय में नायब तहसील चंद्रमोहन शुक्ला की अध्यक्षता में संग्रह अमीनो की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रत्येक अमीन से वसूली की समीक्षा करते हुए नायब तहसीलदार ने कहा कि वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है, इसलिए सभी देयों की वसूली सत्य प्रतिशत की जाए। वसूली अभियान में शिथिलता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रत्येक अमीन को 3 लाख रुपये से अधिक की वसूली लक्ष्य के मुताबिक करना है। उन्होंने बताया कि बड़े बकायेदारों को को चिन्हित करके राजस्व वसूली बढ़ाई जाए। इस मौके पर लखन लाल, प्रेम कुमार पांडेय, फरीद अहमद प्रकाश नारायण आदि अमीन तथा संग्रह कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






