जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

Mar 5, 2025 - 08:04
Mar 5, 2025 - 08:09
 0  70
जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) - नगर के परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया जिसके बाद नगर की कान्हा गौशाला में ब्यबस्थाओ को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी राजेश पांडेय एसडीएम ज्योति सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी नगर के सरस्वती बालिका विधा मंदिर मंडी एवं एसआरपी इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में चल रही हाईस्कूल की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया बालिका विधा मंदिर में 321 छात्र छात्राए परीक्षा में रहे जिनमे 309 ने परीक्षा दी 9 छात्र छात्राए अनुपस्थित मिले वही एसआरपी इंटर कॉलेज में 11 कमरो में हाईस्कूल के 344 में 320 छात्र छात्राओ ने परीक्षा दी जिनमें 24 छात्र छात्राए अनुपस्थित रहे स्टेटिक मजिस्ट्रेट शील निधि शुक्ला प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल आभा तिवारी विवेक तिवारी से पूछतांछ की कंट्रोल रूम देखा और कहा कही कोई भी अधिकारी कर्मचारी शराब पीते य सन्दिग्ध है उसकी तुंरन्त अधिकारियों को सूचित करें जिसके बाद वह नगर की कान्हा गौशाला में पहुच कर गायों को गुण खिलाया डीएम राजेश पांडेय एसडीएम ज्योति सिंह ने जिसके गौशाला की ब्यबस्था देखी साफ सफाई उपले बनाने बाली मशीन एवं विचरण एवं पानी नाद देखी जो सब कुछ ठीक मिला है पंजीकृत गाय 466 चिकित्सीय पंजीकृत रजिस्टर देखा उन्होंने गौशाला में छायादार बृक्ष लगाने के निर्देश दिए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow