गन्दी गन्दी गालियां देते सरिया से कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासिनी संगीता पत्नी भगवानदास वर्मा उर्फ राजेश कुमार ने दिन बुधवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 30 अप्रैल 2025 समय करीब 03 बजे सुबह की है जब मेरे पति भगवानदास वर्मा उर्फ राजेश कुमार पुत्र प्रभु दयाल जिसका मेरी भावी से अवैध सम्बन्ध हैं इसी बात को लेकर उक्त ने मुझको गन्दी गन्दी गालियां दी मेरे मना करने पर उसने मुझको लोहे के सरिया से मारा पीटा जिससे मेरे सिर व हाँथ पैर में काफी चोटे आयीं है और मुझे व मेरे मायके बालों को जान से मारने की धमकी दी है पीड़िता ने पुलिस से उक्त के खिलाफ समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






