पुलिस लाइन से लापता एस आई को ढूंढने के लिए परिजनों ने लगाई गुहार

Mar 5, 2025 - 07:33
 0  401
पुलिस लाइन से लापता एस आई को ढूंढने के लिए परिजनों ने लगाई गुहार

उरई, जालौन। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी जितेंद्र कुमार आगरा पुलिस लाइन में एसआई के पद पर तैनात हैं। उनके पिता गया प्रसाद दोहरे ने मंगलवार को एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि 28 फरवरी की शाम जितेंद्र कुमार घर आ गए थे। जब उन्होंने उससे पूछा कि छुट्टी लेकर आए हो तो उसने बताया कि छुट्टी नहीं मिली है। वह घर चला आया है। थोड़ी देर बाद वह घर से निकलने लगा तो उन्होंने पूछा तो उसने बताया कि वह घूमने जा रहा है, कुछ देर बाद लौट आएगा। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। फोन करने पर एक बार बात हुई, इसके बाद से उसका फोन नहीं लग रहा है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला है। उसने एसपी से मांग की है कि पुत्र की तलाश की जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow