नावालिका के न आने पर परिवारीजनों की कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) कांशीराम कालौनी निवासिनी नावालिका उम्र करीब 10 वर्ष दिन मंगलवार शाम करीब 7 बजे दुकान पर चावल लेने गयी थी तभी कालौनी का ही निवासी शकील पुत्र अज्ञात ने उसे अंधेरे में बुलाया जिस पर नावालिक नहीं आयी तो उसे युक्त गालियां देने लगा घटना दिनांक 5 मार्च 2025 समय करीब 1 बजे दोपहर की है जब नावालिका के परिवारीजन दुकान पर बैठे थे तभी उक्त के परिवारीजन एक साथ आये और गाली गलौच करते हुए पुत्री तथा परिवारीजनों की मारपीट कर दी जिस पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






