51 कांवड़ियों ने जागेश्वर सरकार से जल भरकर भोलेनाथ का किया अभिषेक

कोंच (जालौन) नगर में श्रावण मास के पावन अवसर पर दिन बुधवार को ब्रह्म महूर्त में धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला नगर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर से 51 कांवड़ियों का दल श्रद्धा और उल्लास के साथ यात्रा प्रारंभ कर जागेश्वर सरकार मंदिर पहुँचा जहाँ कांवड़ियों ने नदी से पवित्र जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करने के लिए कांवड़ अपने कंधों पर उठाई।
जल भरने के बाद सभी कांवड़िए पैदल चलकर देर शाम नगर पहुंचे। नगर में प्रवेश करते ही कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और बम-बम भोले के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया इस यात्रा की विशेषता यह रही कि इसमें 51 कांवड़ियों के साथ एक विशाल 21 किलो वजनी कांवड़ भी शामिल थी, जिसे श्रद्धालुओं ने विशेष आकर्षण के रूप में देखा यात्रा में नगरवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर यात्रा को भव्य रूप प्रदान कर रहे थे डीजे ढोल नगाड़े और भजन-कीर्तन भी यात्रा की शोभा बढा रहे थे भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिला और जगह-जगह फूल वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गया
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस भी सतर्क रही और पूरे मार्ग पर पुलिस बल यात्रा के साथ मौजूद रही जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई यात्रा का समापन पुनः भूतेश्वर मंदिर पर हुआ जहाँ कांवड़ियों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चना की इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया पूरा मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठा इस मौके पर अनूप अग्रवाल राजीव अग्रवाल रामजी भदौरिया बल्लू सराफ पीयूष कनकने मुरली पाटकार अर्पित निखर राजू नीखर बबलू मयंक अमित मोदी राम मोहन कुशवाहा सहित भक्त शामिल रहे।
What's Your Reaction?






