जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण
कोच (जालौन) - नगर के पंचानन चौराहे पर नगर पालिका द्वारा स्थापित कराई गई लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी विधायक मूलचंद निरंजन विधायक गौरी शंकर वर्मा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे जैसे ही जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला कोच नगर में प्रवेश हुआ तो नगर के मारकंडेश्वर तिराहे पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कार्यकर्ताओं के साथ जल शक्ति मंत्री का जोरदार स्वागत किया इसी क्रम में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इसके बाद उनका काफिला सीधा पंचानन चौराहा पहुंचा जहां पर जल शक्ति मंत्री द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का मलार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पगड़ी बांधकर स्वागत किया वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रत देव सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करना है आज हम सभी ऐसे लोह पुरुष की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया सरदार वल्लभभाई पटेल कोई नेता नहीं थे वह एक किसान के बेटे थे जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री पद की कमान भाजपा ने संभाली है तब से देश का किसान खुशहाल है उन्होंने किसानों के हित में कई जनकल्याणकारी योजना चला कर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया वहीं विधायक मूलचंद निरंजन एवं गौरी शंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से गुंडे माफिया विलुप्त हो गए हैं और हर आम नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है वहीं जिला अध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि हम सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल की पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए कार्यक्रम में मौजूद अरविंद चौहान जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया उदयन पालीवाल विजय चौधरी वीरेंद्र सिंह निरंजन शीलू पडरी ब्लॉक प्रमुख रानी देवी अंजू अग्रवाल बादाम कुशवाहा नरेंद्र विश्वकर्मा अरविन्द पटेल देवगांव बब्बू पटेल अटा नेत सिंह पटेल, सुशील मास्टर गुरावती प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह राम शंकर छानी इंजीनियर राजीव रेजा मनोहर पटेल शरद पटेल प्रभंजन गर्ग आदि मौजूद रहे संचालक प्रदीप पटेल अध्यापक धनौरा ने किया
What's Your Reaction?