पैर फिसल कर नाली में गिरने से युवक की मौत

Mar 7, 2025 - 07:11
 0  279
पैर फिसल कर नाली में गिरने से युवक की मौत

कोंच,जालौन। जिले के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यौना राजा में एक घटना सामने आई है। मजदूरी करने वाले 34 वर्षीय खेमराज बरार की नाले में डूबने से मौत हो गई।

खेमराज अपनी पत्नी लक्ष्मी और चार बेटियों का भरण-पोषण मजदूरी करके करता था। बुधवार की सुबह वह गांव के बाहर खेतों की तरफ लकड़ी बीनने गया था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो उसका भाई शंकर ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश में निकला। देर शाम को बरहल के पास नाले के किनारे खेमराज का शव पानी में तैरता मिला। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। परिजन तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मजदूर की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और चारों बेटियां बिलख-बिलखकर रो रही हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow