तहसील के सभी पटलों का एस डी एम ने किया औचक निरीक्षण

Mar 7, 2025 - 19:37
 0  107
तहसील के सभी पटलों का एस डी एम ने किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन शुक्रवार को तहसील का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने तहसील के सभी पटलों न्यायालयों और कार्यालयों का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं, जिन पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए   

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने तहसील के सभी पटलों का अवलोकन किया और इसके बाद तहसीलदार न्यायालय और नायब तहसीलदार की दो न्यायालयों का निरीक्षण किया इसके उपरांत नजारत अनुभागीय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रविष्टियां पूर्ण नहीं पाई गईं जिस पर एसडीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सेवा पुस्तिका और रजिस्टर को अद्यतन करें 

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की खराब व्यवस्था और शौचालयों की दयनीय हालत पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए तहसील कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और शौचालयों की मरम्मत के लिए नगर पालिका को तत्काल पत्राचार कर आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं वहीं

एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कमियों को तुरंत दूर किया जाए और जनसुविधाओं को बेहतर बनाया जाए  

इस निरीक्षण के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है और कर्मचारी कमियों को दूर करने में जुट गए हैं। जनता ने एसडीएम के इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि तहसील कार्यालय में अब कामकाज और सुविधाएं बेहतर होंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow