पढ़े महाविद्यालय/बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Mar 7, 2025 - 19:35
 0  73
पढ़े महाविद्यालय/बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के निर्देशानुसार कुलाधिपति की प्रेरणा से महाविद्यालय में पढ़े महाविद्यालय / बढ़े महाविद्यालय" कार्यकम का दिनांक 07/03/2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक आयोजित किया गया और महाविद्यालय में अपनी रुचि के अनुरूप पुस्तक का पाठन किया ।

  पढ़े महाविद्यालय / बढ़े महाविद्यालय" कार्यक्रम के साथ ही दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत के लिए शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर तथा छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय विक्रम सिंह, डॉ ओमप्रकाश यादव, श्री महेंद्रनाथ मिश्रा, श्री लवकेश कुमार, डॉ मधुरलता द्विवेदी, डॉ अल्पना सिंह, डॉ सुधीर कुमार अवस्थी, डॉ सरताज खान सुनील कुमार ,राजेश कुमार आदि मौजूद रहे । इस अवसर पर प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ओमप्रकाश यादव ने शपथ ग्रहण कराई और अपने विचार प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की तनिष्क गुर्जर, वैष्णवी मिश्रा, सौम्या कौशिक तथा तनिष्क पाठक आदि छात्र एवं छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow