बिजली के तार की चिंगारी से गन्ने की फसल में लगी आग, किसान हुआ बर्बाद

Mar 7, 2025 - 19:39
 0  88
बिजली के तार की चिंगारी से गन्ने की फसल में लगी आग, किसान हुआ बर्बाद

कोंच, जालौन गोखले नगर निवासी किसान रमाकान्त तिवारी पुत्र देवी प्रसाद की गन्ने की फसल विद्युत तारों से निकली चिंगारी के कारण पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना से किसान को लगभग तीन लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है।  

रमाकान्त तिवारी ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि उनकी कृषि भूमि (गाटा सं0 2216, रकवा 1.185 हेक्टेयर) पर विद्युत तार जीर्ण शीर्ण हालत में और काफी नीचे लटके हुए हैं। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग को कई बार मौखिक शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।  

दिनांक 06/03/2025 को दोपहर करीब 4 बजे विद्युत तारों से चिंगारी निकलने के कारण उनकी गन्ने की फसल में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। किसान ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग से मुआवजा और तारों की मरम्मत की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते विद्युत विभाग ने उनकी शिकायत पर ध्यान दिया होता, तो यह नुकसान टाला जा सकता था।  

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही की निंदा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि प्रभावित किसान को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow