सांड द्वारा फसल कुचलकर नष्ट करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कैलिया निवासी अनूप सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि मेरी कृषि भूमि मौजा कैलिया व्योना रोड स्थित है मेरी आराजी में आवारा पशु सांड घूमता रहता है जो कि रात के समय फसल कुचलकर नष्ट कर रहा है अनूप सिंह ने प्रभारी अधिकारी से आवारा सांड को हटवाए जाने की मांग की है जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रह सके।
What's Your Reaction?






