अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मोटरसाइकिल, चालक की मौत

Mar 12, 2025 - 07:00
 0  129
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मोटरसाइकिल, चालक की मौत

माधौगढ़,जालौन। माधौगढ़ इलाके में दो दिन पहले ग्राम वोहरा माइनर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई थी। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया था। राहगीरों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। सिर में अधिक चोट के चलते डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया।

बताया गया कि माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वोहरा निवासी रामनारायण दोहरे 45 माधौगढ़ तहसील में मुंशी का काम करते थे। शनिवार की रात रामनारायण दोहरे बाइक से गांव जा रहे थे। वोहरा नहर माइनर के पास बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई थी। हेलमेट न पहने होने के कारण रामनारायण के सिर में गहरी चोट लग गई थी। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से रामनारायण को सीएचसी में भर्ती कराया था, सिर में गहरी चोट के चलते डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजन घायल रामनारायण को लेकर ग्वालियर के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे और इलाज के लिए भर्ती कराया था। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान रामनारायण की मौत हो गई। मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता सीताराम, पत्नी पुष्पा, पुत्र आर्दश का रो-रो कर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow