बहुजनों पर अत्याचार को लेकर पी डी ए ने सौपा ज्ञापन

उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी की सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर कर पहुंचे और जिला अधिकारी राजेश पांडे को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए जिले में बहुजन समाज के लोगों की हुई हत्याओं व लापता घटनाओं का खुलासा करने की मांग की। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि विगत दिनों जनपद में बहुजन समाज कई के लोगों की हत्याएं हुई है और कुछ लोग लापता हुए हैं लेकिन अभी तक इन घटनाओं का पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। सपा नेताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय उरई के मोहल्ला शांति नगर निवासी जीतू पुत्र श्याम करण जो कि हमीरपुर जनपद में अध्यापक थे उनकी हत्या हुई है। जितेंद्र दोहरे पुत्र गया प्रसाद दोहरे निवासी राजेंद्र नगर उरई जो आगरा जनपद में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे उनका शव यमुना किनारे कालपी में मिला। विद्या राम दोहरे पूर्व अध्यापक निवासी सिलऊवा माधौगढ़ की हत्या हुई है। वहीं धर्मेंद्र पुत्र राजाराम निवासी हरचंदपुर थाना कदौरा 4 मार्च से और खुशी पुत्री नरेंद्र सिंह निवासी बघौरा उरई 7 मार्च से लापता है लेकिन आज तक इन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है। जिससे आम जनमानस में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा ह। समाजवादी पार्टी नेताओं ने जिला अधिकारी से मांग की है एक उच्चाधिकारियों की टीम गठित कर जनपद हुई इन घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाए ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर जिला महासचिव जमालुद्दीन, रामलाल विश्वकर्मा, बीरेंद्र सिंह यादव, जीवन प्रताप बाल्मीकि,विनोद श्रीवास, रामेंद्र त्रिपाठी,अजय गौतम योगा, संतोष कोरी, रामानंद कुशवाहा, मैया दीन पांचाल, शैलेंद्र श्रीवास, नेतराम निरंजन, बृजमोहन अहिरवार, विमलेश यादव, रश्मि पाल, पारुल खरे,मीरा राठौर,त्रिवेणी प्रजापति,संजू ,समीमा,विनीता दिनेश यादव जैसारी, सलमान सिद्दीकी, विशाल दिवाकर, बब्बू पाल, सुनील पाल, बब्बू राजा चौधरी, रामबाबू कठेरिया,सौरभ सेंटू,राजाराम अहिरवार, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






