दिनदहाड़े नावालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mar 12, 2025 - 06:56
 0  155
दिनदहाड़े नावालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कालपी/जालौन। विद्यालय से हाईस्कूल का पेपर देकर लौट रही छात्रा के साथ युवक ने छेडखानी कर दी। मौके पर मौजूद दरोगा ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह हमलावर हो गया हालाकि पुलिसकर्मियो ने उसे मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया है। विदित हो कि यमुना बीहड पटटी के ग्राम शेखपुर गुढा स्थित पँचवती इण्टर कालेज का हाईस्कूल एवं इण्टर का परीक्षा केन्द्र 10 किमी दूर महेवा स्थित मदारी सिंह गुलजारी सिँह इण्टर कालेज को बनाया गया है जँहा से छात्र छात्राए शिक्षको एवं अभिभावको के साथ छात्र एवं छात्राए परीक्षा देने जाते हैं और मंगलवार को भी हाईस्कूल की छात्राए एवं छात्र परीक्षा देने गए थे और लगभग 11 बजे पेपर समाप्त होने के बाद छात्राए सडक पर बने प्रतीक्षालय के पास घर जाने के लिए तिपहिया वाहन मे बैठ रहे थे इसी दौरान वँहा पर मौजूद युवक राघवेंद्र सिंह पुत्र लला सिंह निवासी महेवा ने तिपहिया मे बैठ रही एक छात्रा को पकड लिया। छात्रा के चिल्लाने पर मौके पर परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा मे मौजूद सब इंस्पेक्टर ने उसे ललकारा और चँगुल से छात्रा को छुडाने की कोशिश की तो वह दरोगा पर भी हमलावर हो गया हालाकि इस दौरान वहा मौजूद पुलिस कर्मी ने दरोगा के साथ मिलकर उसे कब्जे मे ले लिया था लेकिन इस दौरान सडक पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा हालाकि पुलिस कर्मी की सूचना पर मौके पर आई कोतवाली पुलिस युवक को उसे कब्जे मे लेकर कोतवाली ले आई थी। वही पंचवती इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य योगेश निषाद ने भी छात्रा के साथ घटित घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था मे लडकियो की शिक्षा सम्भव नही है और ऐसी घटना फिर से किसी के साथ न हो इसके लिए वह खुद तहरीर देगे। वही कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक के अनुसार युवक हिरासत में उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए विद्यालय के प्रबन्धक और छात्रा के अभिभावक को बुलाया गया है उनके तहरीर देने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

घटना से क्षेत्र में दहशत,नारी सुरक्षा पर भी सवाल,,,,,

मँगलवार दोपहर महेवा बस स्टैण्ड पर छात्रा के साथ घटित इस घटना के समय मौके पर बडी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक और पुलिस कर्मी तो मौजूद थे ही साथ ही वँहा से राहगीर भी निकल रहे थे उन सभी ने युवक की इ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow