पांच कुंडीये श्रीराम महायज्ञ सम्पन्न होने पर हुआ विशाल भंडारा

May 13, 2025 - 07:16
 0  85
पांच कुंडीये श्रीराम महायज्ञ सम्पन्न होने पर हुआ विशाल भंडारा

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन 

डकोर,जालौन। विकासखंड डकोर के समीपस्थ सिद्ध स्थल जैसारी खुर्द मौजा स्थित अनंत बलवंत श्री हनुमान मंदिर पर चल रहे पांच कुंडीये श्रीराम महायज्ञ एवं संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन पूर्ण भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

भंडारे की शुरुआत श्री सीताराम व श्री हनुमान जी को भोग अर्पण से हुई। इसके बाद ग्राम में स्थित सभी देवालयों व मंदिरों में भी भोग लगाया गया। विशेष रूप से गौमाता को भोग लगाने के बाद कन्याओं व साधु-संतों को श्रद्धापूर्वक भोजन कराया गया। तत्पश्चात समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

धार्मिक आयोजन में श्री वृंदावन धाम से पधारे सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं. श्री कृष्णा शास्त्री व कथा पाठक पं. अमित चतुर्वेदी ने श्रीमद्भागवत कथा का सजीव और प्रेरणादायी वर्णन किया। यज्ञाचार्य पं. हरिप्रकाश शास्त्री त्यागी द्वारा विधिपूर्वक यज्ञ अनुष्ठान कराया गया। कथा परीक्षित की भूमिका श्रीमती वंदना पत्नी रमाकांत कुशवाहा ने निभाई।

इस आयोजन की प्रेरणा श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत योगेंद्र पुरी सोलमणी नागा बाबा, श्री खेरापत सरकार कन्नरपुरा व भान बाबा आश्रम के श्री निम्यानंद जी महंत की कृपा से मिली। आयोजन के संयोजक ग्राम जैसारी खुर्द के समस्त श्रद्धालु व ग्रामवासी रहे, जिन्होंने तन-मन-धन से सहयोग दिया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दशरथ विश्वकर्मा, वीरेंद्र नाथू, दुर्गा प्रसाद, गुलाब जगतपाल शिखावत, देवेंद्र राम खिलौने, चंद्रभान, ईश्वर दास, सत्येंद्र श्रीवास्तव, कृपाल सिंह राजावत, धीरज सेंगर, अनूप विकल परिहार, बृजेंद्र सिंह राजावत, राजा रानी सरोज सिंह राजावत समेत जैसारी खुर्द, डकोर, कुसमिलिया, जैसारी कला, मकरेछा, कहटा सहित आसपास के अनेक ग्रामों के श्रद्धालु उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow