होली और रमजान माह को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

Mar 12, 2025 - 17:16
 0  125
होली और रमजान माह को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

कोंच (जालौन) आपसी भाईचारे और मेलजोल को बढ़ावा देने वाले प्रमुख सनातनी पर्व होली 14 मार्च एवं मुस्लिमों के प्रमुख पर्व रमजान 2 मार्च से शुरू होने को लेकर दिन बुधवार को कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया गया उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दोनों समुदायों के लोगों से त्यौहार मिलजुल कर मनाने की अपील की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों की भावनाएं आहत होती हों उन्होंने अपेक्षा जताई कि व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें अगर कहीं कोई दिक्कत है तो बेझिझक उन्हें बताएं 

एस डी एम ज्योति सिंह की अध्यक्षता और सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से जानने का प्रयास किया कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अगर कहीं किसी तरह की दिक्कत है तो उनके साथ साझा कर सकते हैं सीओ ने कहाकि पर्व और त्यौहार हमारी सांझी विरासत हैं इन्हें मिलजुल कर मनाने में ही सही आनंद है अगर कोई समस्या है भी तो मिलजुल कर उसका समाधान निकाला जा सकता है अधिकारियों ने यह भी कहा कि होली पर बजने वाले डीजे निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बजाएं बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र में कुल 72 स्थानों पर होलिका दहन होता है कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है नागरिकों ने भी अपनी बिजली पानी और साफ-सफाई की समस्याएं बताते हुए प्रशासन को भरोसा दिया कि कोंच की भाईचारे की जो मिसाल चली आ रही है उसे कायम रखते हुए त्यौहार मनाए जाएंगे प्रशासन को हर कदम पर सहयोग मिलेगा इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय कोतवाल क्राइम लल्लू राम एसएसआई अभिलाष मिश्रा उपनिरीक्षक राजीब कुमार दीक्षित संतराम कुशवाहा भा ज पा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल वि हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह केशव वबेले अनिल अग्रवाल आशुतोष रावत काजी बसीर अहमद हाजी सेठ नासिर खान ग्राम प्रधान विरगुवां रवि गौतम घमूरी प्रधान राम विहारी ग्राम प्रधान अवधेश पटेल राज प्रताप तूमरा रसकेन्द्र खक्कल राहुल वर्मा सभाषद बिक्रम सिंह तोमर बिनोद सोनी महेंद्र कुशवाहा सभाषद प्रतिनिधि नरेश कुशवाहा सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow