खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लगभग 20 किलोग्राम खोया कराया नष्ट, भरे नमूने

Mar 13, 2025 - 07:08
 0  45
खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लगभग 20 किलोग्राम खोया कराया नष्ट, भरे नमूने

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन

 एट जालौन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) के निर्देश के क्रम में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 12.03.2025 को डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व में सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सचल दल द्वारा कस्बा एट के धुरट रोड स्थित सुरेश की खोया भट्टी से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित किया गया व लगभग 20 किलोग्राम खोया नष्ट कराया गया। साथ ही कोटरा चौराहा एट स्थित रविन्द्र कुमार की दुकान का निरीक्षण किया गया व अतुल कुमार के परिसर का निरीक्षण किया । खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई हेतु निर्देश जारी किये गये एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हेतु जागरूक किया गया। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow