कैलिया पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, किया सरहनीय कार्य

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो प्रमुख जालौन
कोंच जालौन ज्ञात हो घटना कैलिया थाना अंतर्गत पीपरी तिराहे के पास मे एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल प्लेटिना गाड़ी से गिर गया गिरने से घायल हो गया घायल अवस्था में उक्त गिरे हुए व्यक्ति कि किसी राहगीर ने सहायता नहीं की लेकिन पीपरी तिराहे से देवगांव की ओर गस्त कर रहे कोबरा सिपाही आशीष साहू ने रास्ते में घायल व्यक्ति को देखा और पूछने पर पता चला कि उक्त घायल पीपरी का कोई खरे बताया जा रहा है और सिपाही आशीष साहू के पूछने पर बताया गया कि कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है/ मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कोबरा पुलिस ने जानकारी करते हुए परिजनों को बुलाया एवं खुद भी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया तथा मोटरसाइकिल प्लैटिना उक्त घायल व्यक्ति के परिजनों को सौंप दी गई पुलिस के इस कार्य को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की
What's Your Reaction?






