बंधक बनाकर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) शादी का झांसा देकर युबक विवाहिता को बहला फुसलाकर ले गया और महीनों उसका शारीरिक शोषण करते हुए उसे बंधक बनाये रखा और उसका रुपया व जेबर हड़प लिया किसी तरह मौका पाकर युवती वहां से भाग खड़ी हुई और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने पहुंच गई।
मामला मुहल्ला गांधी नगर निवासिनी भारती वर्मा पुत्र राज कुमार वर्मा का है जिसे मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी पवन बंजारा पुत्र विजई यादव उसकी नावालिग बच्ची उम्र करीब 15 माह के साथ उसे पंचानन चौराहे पर बुलाया जहां पर बच्ची को कब्जे में लेकर भारती से रुपया व जेबरात लाने को कहा जिस पर भारती करीब 20 लाख रुपये के जेबरात लेकर पहुंची तो पवन बंजारा जबरजस्ती चार पहिया बाहन में बिठाकर लहार मध्य प्रदेश ले गया और वहां पर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दो माह तक उसका शारीरिक शोषण किया किसी तरह दिनांक 17 मार्च 2025 को वह अपने घर आयी और अपने माता पिता को घटित घटना बताते हुए कोतवाली गयी लेकिन उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तब भारती ने पुलिस अधीक्षक जालौन के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती पत्र दिया और उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए भारती वर्मा की पुत्री को तत्काल ही उक्त से बरामद करा लिया और विधिक कार्यवाही करते पुत्री को उसकी माँ को सौंप दिया।
What's Your Reaction?






