रेलवे में अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रियों से वसूले करीब 60000

उरई, जालौन। झांसी-कानपुर रेलखंड पर सोमवार को रेलवे प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे 98 यात्रियों से कुल ₹56,780 का जुर्माना वसूला गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान झांसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, संत कबीर नगर एक्सप्रेस, कोंच-सरसोंखी शटल, उद्योग नगरी एक्सप्रेस, सुल्तानपुर एक्सप्रेस, झांसी-कानपुर मेमू, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, छपरा मेल, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, और कामाख्या एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में आशीष कटारे, सुरेंद्र ग्वाल, चेतराम वर्मा, अविनाश करोशिया, भूपेंद्र मीना, देवी सिंह मीणा, दिनेश साहू और साकेत यादव शामिल रहे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि रेलवे में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
What's Your Reaction?






