गुढ़ा मैनूपुर में धूमधाम से मना महेश कश्यप का जन्मदिन, बच्चों को मिली सौगात

कालपी, जालौन। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष झाँसी महेश कश्यप का जन्मदिन विधानसभा कालपी के ग्राम गुढ़ा मैनूपुर में निषाद समाज के लोगों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर जश्न मनाया गया और बच्चों में कॉपी, किताबें, पेन वितरित की गईं। साथ ही, उपस्थित लोगों को फल व मिष्ठान का वितरण कर खुशी जाहिर की गई। कार्यक्रम के दौरान महेश कश्यप ने कहा कि बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर यह अपेक्षा की गई कि वे पढ़-लिखकर संविधान की रक्षा कर सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। उनके इस प्रयास से न केवल बच्चों को उनकी पढ़ाई में सहायता मिलेगी, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी मजबूत होगी।
इस आयोजन में ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में गंगाराम निषाद, रामपति निषाद, सुरेश मास्टर निषाद, लालमन निषाद, रामू निषाद, चतुर सिंह निषाद, छोटे बीडीसी, रामसुःख निषाद, हुकुम सिंह निषाद प्रधान, अमर सिंह निषाद, रमेश विश्वकर्मा, सर्वेश पाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशियाँ साझा की गईं।
What's Your Reaction?






