गरीब महिला से रुपये छीनकर कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) एक गरीब महिला मांग कर अपना जीबन यापन कर रही है लेकिन कुछ अराजक तत्वों को उसके मांगने वाले रुपयों में भी अपना लालच दिखाई दिया और उन्होंने महिला से जबरन रुपया छीनते हुए उसकी मारपीट कर दी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला जबाहर नगर का है जहां पर ग्राम सिमिरिया निवासिनी मालती देवी पत्नी किशोरीलाल लोगों से भरण पोषण हेतु दान स्वरूप रुपया मांग रही थी उसी समय मुहल्ला जवाहर नगर निवासी रवि यादव पुत्र अज्ञात अपने 8 अज्ञात साथियों के साथ आया और उसके झोले में दान के रखे हुए 5 सौ रुपये जबरन छीन लिए और विरोध पर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए यह मामला पहली बार नहीं है मालती देवी को अक्सर उक्त परेशान करता रहता है और उसकी जीबन निर्वाहन में अड़ंगा डालता रहता है अब इन परिस्थियों में गरीब के पास पुलिस के अलाबा कोई दूसरा सहारा नहीं है अब देखना होगा कि पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है।
What's Your Reaction?






