वेतवा नदी के बालू खनन परियोजना के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) मंगलवार को वेतवा नदी में प्रस्तावित बालू खनन को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी के अधिकारियों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन संपन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी के तत्वावधान में तहसील सभाकक्ष में आयोजित पर्यावरणीय लोक सुनवाई के बारे में उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिला जालौन की कालपी तहसील के वेतवा नदी के तटवर्ती ग्राम कहटा हमीरपुर स्थित गाटा संख्या 1064 खंड संख्या 3 के प्रस्तावित खनन क्षेत्र में क्षेत्रफल 12.120 हेक्टेयर क्षमता 1,81.800घन मीटर / वर्ष के लिए खनिज बालू/ मौरंग खनन प्राप्त खनन परियोजना के प्रस्ताव पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिल्ली की अधिसूचना के तहत सुनवाई की गई। पर्यावरणीय सुनवाई परियोजना प्रस्तावक मां वैष्णो एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा सत्यप्रकाश गुप्ता के पक्ष में प्रस्तावित खनन क्षेत्र के लिए लोक सुनवाई की गई। पर्यावरण तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जिम्मेदारों तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






