अधिकारियों ने मिशन इंद्र धनुष की बैठक कर बनाई कार्य योजना
कोंच(जालौन) केंद्र सरकार द्वारा संचालित मिशन इंद्र धनुष योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थियों को पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिवद्ध है जिसके तहत सात बीमारियों डिप्थीरिया काली खांसी टिटनस पोलियों टी बी (क्षय रोग)खसरा और हेपेटाइटिस-बी रोगों की पहंचान की जाती है और उनके निवारण के लिए चिकित्सीय पद्धति के द्वारा इलाज किया जाता है इसी को लेकर दिन गुरुवार को तहसील सभागार में तहसीलदार आलोक कटियार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाएं जो टीकाकरण से चूकी हुई है उनका टीकाकरण किये जाने के लिए दिनांक 7 से 12 अगस्त 11 सितंबर से 16 सितंबर और 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा इस दौरान डॉ दिनेश बरदिया ने बताया कि जो अप्रवासी मजदूर लोहपीटा ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर हैं उन लोगों का टीकाकरण कर ई पोर्टल पर उन्हें पंजीकृत किया जाएगा इस अवसर पर बी ई ओ डॉ कमलेश राजपूत डॉ राजेश निरंजन मनीष श्रीबास्तव सी डी पी ओ चन्द्रप्रभा खरे मौजूद रही।
What's Your Reaction?