गाजे-बाजे के साथ निकाली गई महा भागवत पुराण की शोभायात्रा

Jul 20, 2023 - 17:56
 0  107
गाजे-बाजे के साथ निकाली गई महा भागवत पुराण की शोभायात्रा

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन  समीपस्थ नगर पंचायत कोटरा में श्रावण अधिकमास के पवित्र महीने में स्वामी मुहल्ला शंकर जी की मढिया पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया कलश यात्रा वेत्रवती नदी से होकर भीतर कोट वाली मैया नरसिंह मंदिर छोटी माता गुसाईं बाबाका मंदिर बड़ी माता देवरी मंदिर छोटी माता घटिया वाली माता होते हुए शंकर जी की मढिया पर पहुंची कथावाचक बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य शास्त्री पंडित कृष्ण बिहारी तिवारी टिंकू महाराज कोटरा ने कथा के प्रथम दिवस श्रावण के महीने का महत्व बताया श्रावण के महीने में कथा सेवा करने का सौगुना महत्त्व बढ़ जाता है कलिकाल में मानव के कल्याण के लिए भगवान की कथा जरूरी है कथा के परीक्षत विनोद स्वामीश्रीमती शीला स्वामी ने महापुराण की आरती की यह कथा प्रतिवर्ष महिला मंडल के माध्यम से श्रावण के महीने में होती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow