डॉ संजीव निरंजन की रोजा इफ्तार पार्टी में उमड़ा जन सैलाब

कोंच, जालौन। रमजान माह के 25वें रोजे पर 26 मार्च बुधवार को नगर में नदीगांव रोड स्थित ग्रीन गार्डन में नगर के प्रमुख चिकित्सक एआइएमआईएम पार्टी के नेता डॉ. संजीव निरंजन द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की। इफ्तार के बाद हाफिज अनस अंसारी ने नमाज मगरिब अदा कराई। नमाज के बाद रोजेदारों ने मुल्क में अमन चैन कायम रहने व खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर हाफिज ने कहा कि जितना सबाब रोजा रखने का है उतना ही सबाब रोजेदार को रोजा इफ्तार कराने का है। इस मौके पर एआइएमआईएम पार्टी के बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष हाजी सादिक अली, मोहम्मद फुरकान, इमरान रजा, कलाम कुरैशी, शरीफ अहमद, वसीम काजी, शरीफ खान, मोहम्मद सद्दाम हुसैन आदि रहे। इफ्तार पार्टी के आयोजक डॉ. संजीव ने लोगों का स्वागत कर आभार जताया।
What's Your Reaction?






