समर कैंप एवं वेलकम पार्टी में बच्चों ने मचाया खूब धमाल

Jun 27, 2025 - 17:53
 0  36
समर कैंप एवं वेलकम पार्टी में बच्चों ने मचाया खूब धमाल

कोंच (जालौन) दिन शुक्रवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस में विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भरपूर एंजॉय किया इन कार्यक्रमों की सूची में जिपलाइन आर्चरी गन शूटिंग मिकी माउस टेंट पुलिंग रिवर क्रॉसिंग डॉट गेम टनल रिंगटोंस स्मार्ट टायर स्मार्ट पटरा बर्मा ब्रिज टग ऑफ वार मोटू पतलू कमांडो क्रॉसिंग जाबलिंग बाल बॉडी बॉल नेट बैलेंसिंग एवं वॉल क्लाइंबिंग शामिल थे इन सभी इवेंट में छात्रों ने भरपूर आनंद लिया इसमें कक्षा सेकंड से कक्षा 12 तक लगभग 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया ऐसे कार्यक्रमों से विद्यालय में एक स्वस्थ्य एवं बेहतर वातावरण तैयार होता है इस कार्यक्रम के संचालन के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निरंजन जी ने अपने विचार में कहा कि हमारे बच्चे ऐसे ही प्रसन्नचित एवं स्वस्थ्य रहें ताकि उनका भविष्य पढ़ने के साथ-साथ अन्य आवश्यक क्षेत्रों में भी निपुण हों जिससे कि वह अपना सर्वांगीण विकास कर सकें इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार निरंजन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के वह सब मनोरथ पूरे हो जाते हैं जो वह एक विद्यालय में कमी महसूस करते हैं विद्यालय अध्ययन अध्यापन कार्यों के साथ-साथ हर प्रकार से बच्चों का विकास चाहता है और ऐसे ही बच्चे आगे चलकर अपना एवं परिवार का नाम रोशन करते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने एवं विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या श्रीमती विमलेश चौधरी ने बच्चों के एवं अभिभावकों के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु एवं व्यवस्था हेतु विद्यालय के स्टाफ विवेक पटेल, नेहा पालीवाल, आयुष सोनी, कपिल गोयल, विंसेंट भेंगरा, धर्मेंद्र जी, प्राची, दुर्गेश, अमरीन, मिली, शिवांगी, अलका, ज्योति, विवेक द्विवेदी,हरिमोहन, स्नेहा झा, विशाल, पूर्वी श्वेता धीरज सुमन आंचल राधा कैसी पारुल श्वेता अमरीन मिली नागेश तिवारी,श्रुति गुप्ता, निशि सिद्दीकी, निवेदिता निरंजन, शैलजा, मुहम्मद साबिर, राजाबाबू, शालिनी एवं ऋषभ राज आदि उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow