एक मुस्त समाधान योजना के तहत मेगा बिधुत कैम्प का हुआ आयोजन
कोंच(जालौन) ऊर्जा बिभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 8 नबम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक किसनों घरेलू उपभोक्ताओं व्यापारियों औद्योगिक इकाइयों एवं निजी संस्थाओं को तौफा देते हुए एक मुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है इसी योजना के तहत दिन बुधवार को उरई रोड स्थित जुझारपुरा सोसायटी के पास बिधुत बिभाग द्वारा मेघा बिधुत कैम्प का आयोजन किया गया उक्त कैम्प का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा बिभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलायी जा रही है और यह योजना 31 दिसम्बर 2023 तक लागू रहेगी अतः आप लोग समय रहते इस योजना का लाभ उठाएं ओ टी एस कैम्प के दौरान उपजिलाधिकारी अतुल कुमार एवं अधिशाषी अभियंता राधे श्याम यादव ने भी अपनी सहभागिता दिखाते हुए मेघा बिधुत कैम्प का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता ने बिधुत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा बिधुत बिल के व्याज में छूट 31 दिसम्बर 2023 तक ओ टी एस योजना के तहत दी जा रही है जिसका अधिक से अधिक बिधुत उपभोक्ता लाभ लें और अपना बिधुत बकाया मूल्य जमा कर आने वाली परेशानियों से बचें अन्यथा 1 जनवरी 2024 से वृहद स्तर पर बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्यवाही की जाएगी आयोजित कैम्प में ओ टी एस योजना के तहत 170 उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन किये गए वहीं राजस्व के रूप में 10 लाख रुपये जमा कराए गए इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य अवर अभियंता अमन पांडेय अंकित साहनी प्रभुदयाल कुशवाहा लिपिक अंशुल आतिफ हरिओम उज्ज्वल तिवारी सहित मीटर रीडर और लाइन मैंन धीरज कुशवाहा रिंकू उमेश कुमार जितेंद्र कुमार अभिषेक दीपक कुमार सहित तमाम बिधुत कर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?