लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया, परिजनों ने दी पुलिस को तहरीर

जालौन/उरई। गांव में सामान लेने गई युवती को दूसरे गांव का युवक अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता ने कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी को कुसमरा निवासी रितिक कुमार ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। परिजनों को इसकी जनकारी होने पर उन्होंने बेटी को समझाया। जिसके बाद बेटी ने युवक से संबंध विच्छेद कर दिए। पिता ने बताया कि दो दिन पूर्व बेटी गांव में सामान लेने गई थी। वहीं से रितिक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रेमी युगल की तलाश शुरू की।
What's Your Reaction?






