गाय ने दिया विचित्र आकृति की बछिया को जन्म
जगम्मनपुर ,जालौन । रामपुरा क्षेत्र के ग्राम बहराई में एक गाय ने विचित्र आकृति की बछिया को जन्म दिया है। नवजात अद्भुत बछिया को देखने की लिए ग्रामीणों की जुट गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा क्षेत्र के ग्राम बहराई में रविवार को सुबह लगभग 7:00 बजे शिवराम सिंह जादौन की गाय ने दो मुंह व तीन आंखों वाली विचित्र आकृति की बछिया को जन्म दिया । आश्चर्यजनक यह है कि इस बछिया की दोनों मुंह एवं तीनों आंखें सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं । इस विचित्र आकृति की नवजात बछिया को देखने के लिए आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ जुटकर उसकी पूजा अर्चना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पशु विभाग की डायल 1962 पर कॉल कर पशु-चिकित्सक टीम एवं एंबुलेंस को बुलवाया है।
What's Your Reaction?
