सूने घर का ताला तोड़कर चुराया सामान

अमित गुप्ता
कालपी जालौन स्थानीय नगर के मोहल्ला गणेशगंज में स्थित सूने घर में अज्ञात बदमाशों के द्वारा ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली गई है। पीड़ित गृह स्वामी ने इस मामले की शिकायत कालपी कोतवाली में की है।
इस संबंध में पीड़ित विजय कुमार यादव पुत्र राजेद्र सिंह निवासी मोहल्ला गणेशगंज कस्बा कालपी ने अवगत कराया है कि दिनांक 27- 3 -2025 को प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ अपने गांव मवई अहीर चला गया था। तथा घर में ताला लगा हुआ था। 28- 3-.2025 को प्रार्थी जब घर वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर का सामान बिखरा हुआ था। बदमाश घर का सामान की चोरी करके ले गये। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
फोटो - घर में बिखरा सामान
What's Your Reaction?






