रात में पुलिस ने गौवंशीय पशु को काटने के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

अमित गुप्ता
कालपी जालौन बीती रात को गुलौली गांव के रास्ते की झाड़ियों में स्थानीय कोतवाली पुलिस के द्वारा छापामार कर गोवंशीय पशु को काटते हुये एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके का फायदा उठाकर सात बदमाश भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मांस तथा सामान तथा पशु काटने के औजार बराबद कर लिये है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षकों पुत्तू लाल,उपेंद्र कुमार शुक्ला, राजेश कुमार, सिपाहियों रिंकू चाहर, वीरेंद्र कुमार,महेंद्र कुमार भारती,सुनील कुमार की पुलिस टीम शांत व्यवस्था की ड्यूटी के लिए थाना क्षेत्र के सुरौली गांव की मोड़ के पास भ्रमणशील थी। तभी मुखबिर ने सूचना पर पुलिस ने बताये जगह पर देखा तो गुलौली जाने वाली रास्ता की झाड़ियों के बीच खाली खाली पड़ी जमीन पर 7- 8 लोग गौवंशीय जानवर को काट रहे हैं। तथा दो गोवंशीय जानवरों के मुंह बांधकर कर पशु क्रूरता में लिप्त है। तभी वरिष्ठ उप निरीक्षक की पुलिस टीम मौके तथा घेराबंदी करके सात आठ व्यक्तियों को गौवंशीय जानवर का मांस काटते देखा। तथा दो व्यक्तियों को गौवंशीय पशुओं के मुंह को क्रूरता पूर्वक बांधे हुए एक व्यक्ति कटे हुए गोवंशीय जानवर के मांस को बोरियों में भरते हु ये देखा। मौके पर गौवंशीय जानवर के शरीर के हिस्से पड़े हुए थे। पुलिस टीम ने डांस देकर मौके से एक आरोपी व्यक्ति सिकंदर पुत्र अंतर खां निवासी ग्राम गुलौली थाना कालपी को पकड़ लिया। उसके 7 साथी मौके से भाग गये। आरोपियों के नाम आमिर उर्फ जैद पुत्र मुन्ना उर्फ मामा,सय्याज पुत्र नियामत अली,शादाब पुत्र रुस्तम खा,न का एहसानुद्दीन पुत्र हसनुद्दीन, हसनैन पुत्र कलीम, मोहम्मद आलम पुत्र छोटेलाल, हफीज पुत्र दौलत निवासी गण ग्राम गुलौलौ भी गौबंसीय जानवरों को काटने का शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मांस को हम लोग प्लास्टिक की बोरियों में भरकर के बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस टीम ने मौके से मौके से जानवरों के अस्थि पंजर के अलावा दो अदद मोबाइल सैट, तथा गौवंशीय जानवरों को काटने के औजार व मांस बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के मुताबिक पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुर्म धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश करने में जुड़ गई है।
What's Your Reaction?






