कदौरा बस्ती के अंदर शराब की दुकानों के खिलाफ फूंका विगुल

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा धार्मिक स्थलों के समीप संचालित शराब की दुकानों को हटाने के लिए पड़ोसियों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौप कर दुकान हटाने की गुहार लगाई शिकायतों को संज्ञान मे ले कर एसडीएम ने मौके का निरिक्षण किया |
गौरतलब है की नगर के हाइवे किनारे बड़ी माता मंदिर व बस्ती के बैष्णों माता मंदिर के पास देशी शराब की दुकान संचालित है चुंकि नई दुकानों का का अवंटन होने से मुहल्लेवाषियो ने दुकान हटाने का बिगुल बजा दिया है मुहल्ले वासी कई सालों से इन देशी शराब की दुकानों से परेशान है नगर निवासी राजेश कुमार , प्रवीण कुमार, प्रह्लाद कुमार, रवि प्रजापति, मिथुन कुमार, रानीदेवी, आत्माराम , राजेश कोरी, आदि ने उपजिलाधिकारी कालपी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि देशी शराब की दुकान नम्बर 1 जो कि हाइवे किनारे बस स्टैंड के पास संचालित है वह दुर्गा मंदिर के समीप है जिससे वह पर जाने वाली महिलाओं और युवतियों को नवरात्रि में पूजा अर्चना करने में दिक्कत होती है शराबियों का जमावड़ा सुबह से ही लग जाता है जिससे उक्त नशेड़ी महिलाओ को देख कर उन पर फब्तियां कसते है वही देशी शराब की दुकान नम्बर 2 जो की कुरयता मुहल्ले में स्थित है वह भी दुकान वैष्णो देवी मंदिर के समीप है और वह पर दो स्कूल भी संचालित है जिससे वह जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कत हो रही है नगर वासियों के कहना है कि अक्सर शराबी नशे में होकर लड़ाई झगड़े और गाली गलौज करते है जिससे सुबह शाम जाने वाली महिलाओं और स्कूल जाने वाली बच्चियों को ही दिक्कत होती है शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आज उपजिलाधिकारीसुशील कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के साथ दोनों शराब ठेका पहुचकर जांच पड़ताल की और शिकायत कर्ताओं से भी बात की नगर वासियों ने आग्रह किया कि शराब की दुकान नगर से बाहर स्थापित की जाए वही एस डी एम सुशील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है कानून के दायरे में रहते हुए जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
What's Your Reaction?






