काम करने वालों को दुलार, लापरवाहों को फटकार

Mar 19, 2024 - 19:17
 0  29
काम करने वालों को दुलार, लापरवाहों को फटकार

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी/जालौन कालपी आज तहसीलदार अभिनव तिवारी ने लेखपालों द्वारा की गई पड़ताल की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में किसका क्या रेस्पॉन्स रहा इसको लेकर काफी सवाल जबाव हुए। हालांकि कुछ लोगों का रिजल्ट काफी हद तक अच्छा रहा तो उन्हें दुलारा भी गया और कुछ लोगों में जिनका रिजल्ट अच्छा नहीं था उन्हे फटकार भी सहनी पड़ी बाद में उन्हें पुचकारा भी गया। 

 तहसील दार कालपी अभिनव तिवारी ने इस दौरान लेखपालों के संग कई अनुभव भी शेयर किये और विषम परिस्थितियों में भी काम करने के हुनर सिखाये उन्होंने कहा कि काम करने का जज्बा रखो और काम को करते चले जाओ कभी परेशानी नहीं होगी परेशानी तब होती है जब काम को बोझ समझ कर किया जाता है। श्री तिवारी ने कहा कि सभी लोग कमर कस ले लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर अब किसी की कोई छुटटी मंजू र नहीं होगी सभी लोग अपने क्षेत्रों में नियमित रहे और अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायें मोबाइल स्विच ऑफ रहने की शिकायत को दूर करें। इस मौक़े पर लेखपालों में सदर लेखपाल जितेन्द्र सिंह, कदौरा लेखपाल जयवीर सिंह, कीरतपुर प्रमोददुबे, विभा,रश्मि, प्रियंका, सत्येंद्र महान,दीपेश मिश्रा, अमित कुमार सहित अधिकांश लेखपाल मौजूद रहे। 

इनसेट

कालपी को एक और नायब तहसीलदार मिले

कालपी। आज हमीरपुर जिले से नायब तहसीलदार अशोक कुमार को कालपी भेज दिया गया है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आज उनका चार्ज तो नहीं हुआ परंतु वे तहसील दार द्वारा ली गई लेखपालों की बैठक में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow