रेलवे स्टेशन पर अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

कोंच (जालौन) दिन मंगलवार कीं सुबह रेलवे स्टेशन परिसर में 65 वर्षीय अच्छे लाल पुत्र पन्ना लाल निवासी ग्राम खैरी का शव मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई शव की पहचान आधार कार्ड के आधार पर की गई लेकिन मौत के कारणों की जानकारी पोष्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो स्पष्ट हो सकेगी
स्टेशन कर्मचारियों ने सुबह 8 बजे प्लेटफॉर्म के निकट बुजुर्ग को मृत अवस्था में पड़ा देखा शाम से ही वह स्टेशन परिसर में लेटे हुए थे लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन कर्मचारियों द्वारा मृतक को देखने के बाद इसकी सूचना जी आर पी थाना उरई को दी जिस पर
जीआरपी थाना उरई के उपनिरीक्षक ईश्वर दीन शाहू और आरपीएफ चौकी मोंठ के सिपाही परशुराम यादव घटना स्थल पर आ गए और मृतक के आधार कार्ड से उसकी पहचान की और तत्काल ही मृतक के परिवारीजनों को सूचना दी लेकिन मृतक मुहल्ला सुभाष नगर में अपनी पत्नी के साथ निवास कर रहा था जिस कारण मृतक की पत्नी को जब तक सूचना मिल पाती उसके पहले देरी को देखते हुए पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया जैसे ही मृतक की पत्नी को सूचना मिली तो दहाड़ मारकर रोने लगी और पोष्ट मार्टम हाउस के लिए निकल पड़ी बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पुत्री के यहां से वापिस ग्रह आया हुआ था लेकिन अज्ञात कारणों के चलते स्टेशन पर ही उसकी मौत हो गयी।
What's Your Reaction?






