सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये वार्षिक रिपोर्ट

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन समाज तथा राष्ट्र की प्रगति तथा खुशहाली का रास्ता शिक्षा से होकर जाता है। इसलिये सभी लोग अपने-अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण कराने में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाह करें।यह उदगार सरस्वती ज्ञान मंदिर राजघाट कालपी में परीक्षा फल कार्ड वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने व्यक्त किये।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे कालपी नगर पालिका चेयरमैन अरविंद यादव ने कहां कि नारी शिक्षा बहुत ही आवश्यक हो गई। लड़कियों के पढ़ाई बहुत जरूरी है। क्योंकि एक लड़की के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते हैं।शिक्षा प्राप्त के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। अपने भविष्य की कार्य योजना के मुताबिक शिक्षा ग्रहण करके अपनी तैयारी करनी चाहिये ।इससे प्रत्येक विद्यार्थी को भविष्य में अपना लक्ष्य हासिल हो जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वयं अनुशासित रहने की नसीहत दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर सिंह चंदेल ने जाति संप्रदाय से हटकर बच्चों से बेहतर समाज बनाने का आव्हान किया। प्रमुख पत्रकार अमित कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में बच्चों की हौसला अफजाई की सतीश कुमार, संजय कुमार ,शिवा बुंदेला,धीरेंद्र सोनकर, आदि ने भी समारोह को संबोधित विद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।मएलिस निषाद, गौरव सिंह रिया राठौर, अभी सिंह चौहान, मनोज प्रजापति, आर्यन त्रिपाठी, शिखा, श्रेया, आयुष तकोस्टा, आदर्श निषाद वर्षा, निधि ओमरे ,समर, भूमि वर्मा, दिव्या ,डोली, श्रद्धा,आदि को परीक्षा फल को प्रमाण पत्र दिए गए। समारोह में विद्यालय के प्रिंसिपल वीरपाल सिंह ,सारिक सर ,भगत सिंह सर, हरपाल सर, सुमित सर, साहिबा मिस, प्रिया, मुस्कान, दिलरस, दीक्षा अर्शिया मिस आदि ने सहभागिता की।
फोटो - सरस्वती विधालय में आयोजित कार्यक्रम
What's Your Reaction?






