बसपा के बुंदेलखंड के नवनियुक्त कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन का हुआ जोरदार स्वागत

Apr 4, 2025 - 19:50
 0  45
बसपा के बुंदेलखंड के नवनियुक्त कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन का हुआ जोरदार स्वागत

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन बहुजन समाज पार्टी के बुन्देलखण्ड के नवनियुक्त मुख्य कौडिनेटर शमसुददीन राईन  

का शुक्रवार को कालपी नगर आगमन पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त मुख्य कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन ने कहा कि बहिन मायावती के मार्गदर्शन में पार्टी बुलंदियों में पहुंचेगी।

 लखनऊ से जैसे ही जैसे ही नवनियुक्त मुख्य कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन राईन का काफिला बुंदेलखंड के प्रवेशद्वार कालपी के हाइवे स्थित महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के सामने पहुंचा तो पहले से ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने बसपा जिंदाबाद मायावती जिंदाबाद की गगनभेदी नारे बाजी शुरू कर दी। वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं को पहना कर मुख्य कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईन का स्वागत किया। दरअसल शमसुद्दीन राईन कालपी नगर का जन्म स्थल है। पैतृक नगरी कालपी में स्वागत से गदगद समसुद्दीन भाई ने कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करें राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में वहिन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिये कार्यकर्ताओं को लगन तथा मेहनत से जुटना होगा।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अतर सिंह पाल,कृपा शंकर बाबूजी, पप्पू सभासद, जिया दीवान, सुलेमान सुनार, शोएब खान हाशिम अली, सुलेमान मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow