अलग-अलग स्थानो से अवैध शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

Jan 14, 2025 - 18:15
 0  44
अलग-अलग स्थानो से अवैध शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)  पुलिस तथा आवकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के वाबजूद ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब पर पूर्णतः अंकुश नही लगा पा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग पांच स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करके चालान कर दिया। 

पुलिस सूत्रो मुताबिक ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ जोल्हूपुर मोड़ में भ्रमण कर रहे थे, इसी दौरान अवैध शराब लेकर जा रहे आरोपी युवक राजबहादुर निवासी ग्राम मोती नगर कालपी को पकड़ लिया, आरोपी के पास से 24 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई। इसी तरह उपनिरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल मुईद अहमद के साथ गश्त कर रहे थे, तभी आईटीआई कॉलेज के समीप संदिग्ध अवस्था में आरोपी जीशान मोहल्ला रामचबूतरा को अवैध शराब सहित पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस अवैध देशी शराब से भारी 20 लीटर की कटिया बरामद की है। टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह नगर में भ्रमणशील थे, तभी वनखंडी देवी मंदिर से काशीखेड़ा मार्ग में फैक्ट्री की समीप संदिग्ध अवस्था मे आरोपी युवक आरिफ निवासी नई बस्ती रामचबूतरा को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब की पिपिया बरामद हुई। इसी प्रकार उपनिरीक्षक रामजीलाल मंगरौल रोड में आईटीआई चौराहे के समीप संदिग्ध अवस्था में धूम रहे आरोपी युवक असगर निवासी नई बस्ती राम चबूतरा को प्लास्टिक की पिपिया से भारी 20 लीटर कच्ची शराब सहित पकड़ लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को आवकारी एक्ट के तहत चालान करके जेल भेज दिया। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने बताया कि गिरफ्तार किए हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग मुकदमे दर्ज करके आवकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन पर अभियान निरंतर चलता रहेगा। पुलिस कार्यवाही से अलग-अलग स्थानों में पकड़े गए आरोपियों के बाद अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों में हड़कम्प मच गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow