कैलिया थाना पुलिस ने शांति भांग की कार्रवाई में 02 अभियुक्तो को किया निरुद्ध

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो व्यूरो प्रमुख जालौन
कोंच जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी के निकट मार्गदर्शन में व थाना अध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत के कुशल नेतृत्व में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना केलिया पुलिस द्वारा 0 2 अभियुक्तो को शांति भंग की कार्रवाई करते हुए निरुद्ध किया गया बताते चलें आज दिनांक 06/04/25 को अभियुक्त 01.इसरार उर्फ तैयब पुत्रमोला बक्स 02 - शिवम साहू पुत्र बृजेश कुमार निवासी ग्राम नरी थाना केलिया जनपद जालौन को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट कोंच भेजा गया।
What's Your Reaction?






