लेखपाल द्वारा जांच आख्या उपलब्ध न कराने पर एस डी एम से की शिकायत

Apr 8, 2025 - 17:28
 0  127
लेखपाल द्वारा जांच आख्या उपलब्ध न कराने पर एस डी एम से की शिकायत

कोंच (जालौन) लेखपालों पर फर्जी आय रिपोर्ट/आख्या लगाए जाने का अक्सर आरोप लगता रहता है और विभागीय उदासीनता के चलते लेखपालों पर कोई कार्यवाही भी नहीं होती है जिससे लेखपाल अपनी मनमानी करने को स्वच्छंद रहते हैं इसी स्वच्छ चरिता की शिकार ग्राम रखना पोष्ट भरसूडा तहसील कोंच की निवासिनी शिवानी देवी पुत्री पुष्पेंद्र सिंह भी हो गयी जबकि शिवानी का चयन आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रूप में होना था क्योंकि मेरिट लिष्ट में वह प्रथम स्थान पर थी लेकिन ग्राम की ही निवासिनी ऊषा देवी पत्नी रविन्द्र कुमार ने अंतोड़य की श्रेणी में न रहकर भी लेखपाल से सांठ गांठ कर फर्जी तरीके से आय रिपोर्ट लगवाकर प्रमाणपत्र हांसिल कर लिया जबकि रविन्द्र कुमार पुत्र करन सिंह के पास 1 20हे. और करन सिंह के पास 6.08 हे. भूमि है तब भी लेखपाल द्वारा 42 हजार बार्षिक आय दर्शाकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया और इसी आधार पर ऊषा देवी का चयन आंगनवाड़ी में हो गया यह शिकायत शिवानी ने 24 मार्च 2025 को दिए गए प्रार्थना पत्र में की थी जिस पर अधिकारी ने लेखपाल चन्द्र प्रकाश साहू से जांच आख्या उपलब्ध कराए जाने का आदेश किया था लेकिन लेखपाल द्वारा जांच आख्या नहीं दी गयी तब शिवानी ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पत्र देते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow